मुख्यमंत्री ने बताया कि शहडोल की 18 इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है। पांच हजार से अधिक पंजीयन हुए हैं और उसमें कई नवउद्यमी हैं, जो उद्योग लगाएंगे। शहडोल में खनिज का बड़े पैमाने पर भंडार है, वहीं तीन और उद्योगपतियों से बात हो रही है। उन्हें शहडोल का वातावरण बहुत अच्छा लगा। यहां उद्योग की बड़ी संभावनाएं हैं।
शहडोल में हुई प्रदेश की सातवीं रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव, मिले 32 हजार 500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
