नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल पुलिस रेंज की डीआइजी सविता सुहाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पिछले साल तीन अक्टूबर का बताया जा रहा है। इसमें सविता सुहाने छात्राओं से कह रही हैं कि कभी भी पूर्णिमा को गर्भधारण न करें।
सूर्य को जल चढ़ाने से ओजस्वी संतान पैदा होती है। लैंगिक समानता के जागरूकता कार्यक्रम में इस बात को कहने के औचित्य को लेकर प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। डीआइजी ने यह बात भारत माता पब्लिक स्कूल में ‘मैं भी हूं अभिमन्यु’ अभियान के तहत कही थी।