मैहर पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड अपराधो की रोकथाम के लिये ” सेफ क्लिक ” जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 05.02.2025 को शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजानिक स्थानों पर आमजन को साइबर संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतू कोतवाली मैंहर थाना छेत्र में जागरूकता कार्यक्रम करते हुए आमजन को साइबर फ्रॉड , हैकिंग, अनजाने नम्बरो से वीडियो कॉल, डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी, अनजाने लिंक पर क्लिक करने के संभावित खतरों के प्रति जागरूक किया गया एवम पंपलेट बांटे गये ।