खबर अमरपाटन
मैहर जिले के ताला थाना इलाके में टायर फटने से पलटी स्कूली वैन,हादसे में कई छात्र हुए घायल,10 से ज्यादा बच्चे घायल,रीवा संजय गांधी में उपचार जारी
ताला थाना अंतर्गत पोड़ी बरा गांव के पास की है जहां S.P चिल्ड्रेन अकादमी पोड़ी खुर्द बिद्यालय के बच्चे बिद्यालय के बाहन से वापस घर जा रहे थे की बरा गांव के पास अचानक बाहन का टायर फटने से बस पलट गई बस में सवार दस से बारह बच्चों को आई चोंट सभी घायल बच्चों को संजय गांधी हास्पिटल में किया जा रहा उपचार
टायर फटने से पलटी स्कूली वैन,हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे हुए घायल,
