: रीवा। स्कूल में घुसा तेंदुआ, वन विभाग के अधिकारी पर हमला, रेस्क्यू ऑपरेशन
बड़ी खबर रीवा से आ रही है, जहां एक तेंदुए ने शहर में दहशत फैला दी है।मंगलवार को रीवा के समान थाना क्षेत्र के गुलाब नगर में इनोवेटिव स्कूल के अंदर तेंदुआ घुस आया। गनीमत रही कि उस समय स्कूल में बच्चे नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन शुरुआत में तेंदुए के स्कूल में होने की खबर भ्रामक लग रही थी। जब टीम के सदस्य स्कूल के बाथरूम में पहुंचे, तो वहां छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वन विभाग के अधिकारी रामकुमार मिश्र घायल हो गए।
इसके बाद तेंदुआ स्कूल के हॉल में जा घुसा, जहां सभी शिक्षक मौजूद थे। हालात बिगड़ते देख शिक्षकों ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को सुरक्षित बाहर निकाला और दरवाजे बंद कर तेंदुए को हॉल में कैद कर दिया।
वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए मुकुंदपुर से विशेष टीम बुलाई गई है।