
आज सेक्टर 1, नोएडा एक्सटेंशन गौतम बुद्ध नगर में OSD गूंजा सिंह ने मौके पर पहुँचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों की समस्याएँ सुनीं..
एस. डिविनो से संजीव पुंडीर ने क्षेत्र में आ रही गंभीर परेशानियों से अवगत कराया.. उन्होंने बताया कि भारी वाहनों (Heavy Vehicles) की आवाजाही और अवैध रूप से चल रहे RCC प्लांट की वजह से लोगों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है..
एलायंस से राजेश शुक्ला ने क्षेत्र में जगह-जगह स्पीड ब्रेकर, अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों और साफ-सफाई की बदहाल स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया..
OSD गुंजा सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर संबंधित विभागों के साथ मिलकर उचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके..
गुंजा जी का सेक्टर में आकर निरीक्षण करना और लोगों की बात सुनना, प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है। ऐसे ही प्रयासों से समस्याओं का हल और भरोसा दोनों मजबूत होंगे।