• Wed. Sep 10th, 2025

News Bharat Live 24x7

India #1 News Platform

सेक्टर 1 नोएडा एक्सटेंशन में प्राधिकरण से OSD गुंजा सिंह का निरीक्षण..

ByDheeraj Maheshwari

Aug 20, 2025
Spread the love

आज सेक्टर 1, नोएडा एक्सटेंशन गौतम बुद्ध नगर में OSD गूंजा सिंह ने मौके पर पहुँचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों की समस्याएँ सुनीं..

एस. डिविनो से संजीव पुंडीर ने क्षेत्र में आ रही गंभीर परेशानियों से अवगत कराया.. उन्होंने बताया कि भारी वाहनों (Heavy Vehicles) की आवाजाही और अवैध रूप से चल रहे RCC प्लांट की वजह से लोगों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है..

एलायंस से राजेश शुक्ला ने क्षेत्र में जगह-जगह स्पीड ब्रेकर, अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों और साफ-सफाई की बदहाल स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया..

OSD गुंजा सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर संबंधित विभागों के साथ मिलकर उचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके..

One thought on “सेक्टर 1 नोएडा एक्सटेंशन में प्राधिकरण से OSD गुंजा सिंह का निरीक्षण..”
  1. गुंजा जी का सेक्टर में आकर निरीक्षण करना और लोगों की बात सुनना, प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है। ऐसे ही प्रयासों से समस्याओं का हल और भरोसा दोनों मजबूत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *