

नोएडा एक्सटेंशन (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) सेक्टर-1 में Active G.N.W. Sec-1 Alliance टीम के आग्रह पर प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर रोहित गुप्ता के निर्देशन में रितेश नागर व आशुतोष की टीम व स्वास्थ्य विभाग की ओर से वरिष्ठ अधिकारी संजीव विधुड़ी के निर्देशन में इंदर नागर व जितेंद्र कुमार की टीम सहित समस्त प्राधिकरण की टीम के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।


प्राधिकरण की टीम 60 मीटर मेंशन रोड, जलपुरा नॉएडा ext. Sec. 1 ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में निरंतर मेहनत और लगन के साथ नालों की सफाई, पानी का छिड़काव तथा मच्छरों की रोकथाम संबंधी कार्य कर रही है।इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ, स्वस्थ और प्रदूषण-मुक्त बनाना है। Active G. N. W sec. 1 Alliance टीम व स्थानीय निवासियों ने प्राधिकरण की इस पहल की सराहना की है।प्राधिकरण की टीम द्वारा पानी का छिड़काव, नालों की सफाई,तथा क्षेत्र की नियमित स्वच्छता बनाए रखने का अभियान निरंतर जारी है।यह पहल ग्रेटर नोएडा वेस्ट को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
