बड़ी खबर महिला के पेट में है 6 माह का बच्चा, लेकिन स्वास्थ विभाग ने कागजों में कर दिया पैदा सतना जिले में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने, महिला के पेट में है छः माह का है गर्भ। लेकिन सरकारी कागजों में जन्म करा कर दिखा दी गई बच्ची, सरकारी लापरवाही से सरकार की योजनाओं से अपात्र हो गया संबल कार्डधारी परिवार, महिला को गर्भावस्था के दौरान मिलने वाली सहायता मिलना भी हुई बंद,महिला बाल विकास और स्वास्थ विभाग की हितग्राही मूलक योजना से वंचित हो चुका है परिवार, इसके अलावा स्वास्थ विभाग के इस फर्जीवाड़े से परिवार समाजिक रूप से भी हो रहा परेशान। स्वास्थ विभाग की गलती सुधारने के लिए पीड़ित परिवार इस ऑफिस से उस ऑफिस के काट रहा चक्कर।